प्रदेश में बढ़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोरखपुर जिले के नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 4 जनवरी तक बन्द रहेंगे। यह आदेश गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने दिया है। शहर में नए साल की तीसरी सुबह का आगाज बरसात के साथ हुआ। हालांकि बारिश तो कुछ देर ही रही, लेकिन ठंडी हवाओं ने एक बार फिर से लोगों को सर्दी का अहसास करवा दिया। सूर्यदेव के दर्शन न होने के कारण दोपहर तक भी ठंडा मौसम बना हुआ था। शाम को फिर बरसात शुरू हो गई।
साल के पहले दो दिन धूप खिलने के कारण लोगों ने ये अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं, कि कंपकंपाती सर्दी के दिन बीत गए हैं, लेकिन दो दिन बाद ही लोगों की गलतफहमी दूर हो गई।
आज मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। सुबह की शुरुआत गलन भरी सर्दी के साथ हुई। हालांकि, दोपहर में बीच-बीच में सर्दी कुछ कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही फिर मौसम करवट लेगा और लोगों को सर्दी झेलनी पड़ेगी।